शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है खेल – लखेरा

27, december 2019, नसरुल्लागंज ( सिहोर ), दिव्यांश राठौर

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है खेल – लखेरा

नगर में बीपीएल सीजन-४ क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ. नसरुल्लागंज

नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को बीपीएल सीजन-४ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्काउट गाइड कमिश्नर राजेश लखेरा व थाना प्रभारी पंकज दीवान द्वारा किया गया।

इस दौरान लखेरा ने खिलाडिय़ों को संबोंधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व हैं। खिलाडिय़ों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। बिना खेल के अभ्यास से कोई भी खिलाड़ी अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सका। वहीं थाना प्रभारी पंकज दीवान द्वारा सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने की सीख दी। वहीं उन्होंने कहा कि खेलों में हार व दो जीत होती हैं। यदि कोई खिलाड़ी खेल में हार जाता हैं तो वह निराश ना हो बल्कि किस वजह से उसे हार मिली उसे सुधार कर वह एक अच्छा प्लेयर बन सकता हैं।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहला मेच स्पोट्स क्लब व इलेवन स्टार ऋिषी नगर के बीच हुआ, जिसमें स्पोट्स क्लब ने १ विकेट से विजय प्राप्त की। वहीं दूसरा मेच राला रोयलस व सिडनी वडंरस के बीच हुआ,इसमें सिडनी वंडर्स ने १३ रन से विजय प्राप्त की। इसी प्रकार तीसरा मेच मयूर इलेवन व इलेवन स्टार नादान के बीच खेला गया, इसमें इलेवन स्टार नादान ने ५ विकेट से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के प्रथम मेन ऑफ द मेच गौरव राजपूत, नितेश बांकरिया व संदीप को दिया गया। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली टीमों को समापन के दौरान प्रथम पुरस्कार ३१००० व द्वितीय पुरस्कार २१००० रुपए प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »