17 दिसंबर 2019
नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
नगर परिषद ने मनाया विजय दिवस
नगर परिषद नसरूल्लागंज मे दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन माननीया श्रीमति अनिता राजेश लखेरा अध्यक्ष नगर परिषद नसरूल्लागंज की अध्यक्षता मे रखा गया।
कार्यक्रम मे माननीय् गुरूप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम, हरिसिंह वर्मा एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी, श्रीमति जैन, राजेश लखेरा कमिश्नर स्काउट गाईड, राजेश पंवार उपाध्यक्ष, कैलाश धावरे, नरेन्द्र महेश्वरी, मेहरबान सिंह सराठे, अशफाक खां मंसूरी, राजेन्द्र सोनी, गुड्डु राठोर तथा के.के. रावत अनुविभागीय अधिकारी, प्रकाश चंद पाण्डे तहसीलदार, मंडल सी.ई.ओ. जनपद, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, आदि उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में माननीय् मुख्यमंत्री का संदेश वाचन अध्यक्ष श्रीमति अनिता राजेश लखेरा द्वारा किया गया। तथा विजय दिवस पर उद्बोधन गुरूप्रसाद शर्मा, हरिसिंह वर्मा एवं श्रीमति जैन द्वारा किया गया।
यह पर्व प्रतिवर्ष बढ़े रूप मे मनाना चाहिए। जिससे नगर वासियों एवं छात्र छात्रआंे को प्रेरणा मिले। यह पर्व वर्ष 1971 मे पाकिस्तान कि सैना को अपने भारत देश कि सैना ने परास्त कर पाकिस्तान के 93 हजार सैनिको को आत्मसमर्पण कर पाकिस्तान के दो टुकड़े किए आज देश कि सैना के कारण आप हम सब सुरक्षित है। सैना के जवान माईनस डिग्री सर्दी मे तथा अधिक गर्मी मे सीमा पर खड़े रहकर देश कि सुरक्षा करते है। उन सपूतों को हम श्रद्धापूर्वक नमन करते है। तथा उनके परिवार को भी नमन करते है। तथा सैन्य बलो के अदम शोर्य ने देश वासियों को जिस तरह हर्षित एवं गोरवांवित किया वह युगों तक रहेगा। विजय दिवस के कार्यक्रम मे वीणांचल, देवमाता एवं शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, काव्य पाठ प्रस्तुत किया। जो सभी लोगो ने सराहा एवं प्रशंसा की कार्यक्रम का आभार प्रहलाद मालवीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया गया।