3 दिसंबर 2019 , लाड़कुई नितिन मालपानी
नसरुल्लागंज लाड़कुई
कॉंग्रेस नेता की भूखहड़ताल आज तीसरा दिन जारी ग्राम पंचायत लाड़कुई के हाई सेकण्डरी स्कूल में भूमाफियाओं के अतिक्रमण को हटवाने के लिए बैठे नेता कंचन सिंह ठाकुर को धरना स्थल से जबरजस्ती उठाने पहुचा प्रशासन
नायब तहसीलदार श्रीमती रमा कलुवा एवं थाना प्रभारी उषा मरावी सहित एक दर्जन से अधिक सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी ने कि कांग्रेसी नेता कंचन सिंह ठाकुर को उठाने की कोशिश
हड़ताल पर बैठे कंचन सिंह ठाकुर को मिल रही हैं धमकियां
नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लाड़कुई में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बेचने एवं अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियों से स्कूल की जमीन को मुक्त कराने को लेकर लगातार
5 वर्ष से कंचन सिंह ठाकुर राजस्व एवं शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं नेता मंत्रियों को आवेदन देकर अबगत कराते रहे है ।
लेकिन प्रसनिक अधिकारियों एवं मंत्रियों ने जब अतिक्रमण को हटाने में कोई रुचि नही दिखाई तो लाड़कुई के कांग्रेस की बरिष्ट नेता कंचन सिंह ठाकुर ने 1दिसम्बर 2019 से स्कूल गेट के सामने ही आमरण अनशन शुरू कर दीया और आज तीसरे तीन अधिकारियों ने की कंचन सिह ठाकुर को उठाने की लेकिन सेकड़ो ग्रामीणों के साथ मे आने से अधिकारी खाली हाथ लोटे
वही कंचन सिह ठाकुर का कहना है कि अगर मेरे साथ जबरदस्ती की तो में आत्महत्या कर लूंगा लेकिन स्कूल को अतिक्रमण से मुक्त करवा करही रहूंगा।
सोमवार रात कुछ ग्रामीण मनचलों के द्वारा जादू टोने टोटके जैसी बातें जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रचलित हैं एक लाल कपड़े में दो नींबू नारियल और उड़द के दाने धरकर उन पर नाम लिखकर धरने पर बैठे कंचन सिंह ठाकुर के ऊपर फेंक कर चले गए हालांकि अंधविश्वास से जुड़ी किसी भी बात की हमारी चैनल पुष्टि नहीं करता है
नसरुल्लागंज तहसीलदार का कहना है कि हम कल से ही अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल लेकर आएंगे और अभी दादा की तबीयत ज्यादा विगड़ रही है।