जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ मंदाकिनी मैदान कोलार रोड पर 22वें पतंग उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने पतंगबाजों से कहा कि मकर संक्रांति सांस्कृतिक पर्व है। श्री शर्मा ने इस अवसर पर पाँच पतंग गुरूओं का सम्मान किया। पतंग उत्सव में 16 क्लब शामिल हुए।जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने अलौकिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय शंकर दीक्षित को आयोजन के लिए बधाई दी। श्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि पतंग उत्सव में सभी वर्गों का सम्मिलित होना और एक-दूसरे को तिल के लड्डू खिलाना भोपाल की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाता है। जनसम्पर्क मंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पतंगबाजों श्री भैया भाई, श्री नासिर अंसारी, श्री लक्ष्मीनारायण खण्डेलवाल, श्री छोटे मियां और श्री रेहान लखनवी को सम्मानित किया।