भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय श्री कमलम (गांधीनगर, गुजरात) में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राज्य की जनता से कांग्रेस की वोटबैंक व तुष्टीकरण की राजनीति और समाज में जहर फैलाने के षड़यंत्र के प्रति सावधान रह कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकासवाद के मुद्दे पर गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस जहर फैलाकर समाज को बांटने की राजनीति कर रही है।