नसुरूलागंज, 9 सितंबर 2019, दिव्यांश राठौर
नगर में बाढ़ के हालात देखकर प्रशासन ने किया हाई अलर्ट
एसडीएम के.के रावत और तहसीलदार प्रकाश चंद पांडे ने किया नगर का निरीक्षण ।
उन्होंने जनता को इस बाढ के समय नदी नालों से दूर रहने को कहा और उन्होंने निर्देश दिये है कि तुरंत बेरियर की वेवस्था की जाए। वही नीलकंठ गांव में तेज बारिश के चलते एक मकान गिरने से एक व्यक्ति मलबे मे दबा लेकिन जनहानि नही हुई। मशक्कत के बाद आदमी को निकाला गया।
बाढ़ के कारण नर्मदा किनारे जो गांव है उनसे सम्पर्क टूट गया है दूसरी तरफ वासुदेव गांव का पुल भी पानी में डूब गया है।