योग को बढ़ावा देने के लिए हुआ प्रांतीय स्तर की बैठक का आयोजन

नसरुल्लागंज, 27 अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर


योग को बढ़ावा देने के लिए हुआ प्रांतीय स्तर की बैठक का आयोजन


आज भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की प्रान्त व जिला स्तरीय बैठक तरुण पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल नसरुल्लागंज जिला सीहोर में अपरान्ह 1 बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे पदाधिकारी गण राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान करन सिंह पंवार, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति आदरणीया बहिन जी डॉ पुष्पांजलि जी शर्मा भोपाल ,महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी बहिन ज्योति जी जबलपुर, राज्य कार्यकारणी सदस्य बहिन मिथिलेश जी होशंगाबाद, बहिन शुभावती जी जबलपुर, युवा भारत राज्य सह प्रभारी अनुज लखन जी कटनी ,राज्य कार्यकारणी सदस्य आदरणीय कमलेश जी होशंगाबाद ,राजेन्द्र जी अनूपपुर, राजू बाहेती जी दिनेश जी भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई.


बैठक में मुख्य रूप से विगत माह के कार्यो की समीक्षा व माह सितम्बर में होने वाले योग शिवरों की योजना तैयार की गई एवं सभी उपस्थित वरिष्ठ योग शिक्षक व कर्मठ कार्यकर्ताओ सम्मानित किया गया.

बैठक में विशेष रूप से तरुण पुष्प हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक रामविलास जी मालवीय , मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी भगवान सिंह जी पंवार, माइल इंस्टीयूट के संचालक दीपक जी मीणा ने निःशुल्क यो क्लास संचालन के लिए आवास प्रदान किये जिनमे जल्द ही योग कक्षा प्रारंभ होगी व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले पावर हाउस जिम के संचालक योगेश पंवार व अनिल जाट नीरज पवार का सम्मान किया गया.

इस अवसर जिले तहसीलो से भी सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमे पांचो संगठन के जिला प्रभारी हरिओम जी पटेल,सुरेन्द्र जी ठाकुर धर्मेंद्र जाट, मांगीलाल खण्डेलवाल,रीमा जी यादव, ममता जी सेंगर,भक्ति जी यादव नेहा जी ,जितेंद्र जी मुंडेल ,तरुण जी मालवीय,बृजमोहन जी गोड़, प्रभू दयाल जी पंवार संतोष शर्मा, संतोष जी धुर्वे ,सूरज जी, रूप सिंह जी ओम प्रकाश जी मीणा, राजपाल जी परमार, मुकेश जी जोगेंद्र जी इछावर,रामस्वरूप जी पंवार, शेषनारायण जी संतोष जी, मीडिया प्रभारी अनूप सिंह जी हिन्दू, मनोज जी मीणा, दिनेश जी,नीलेश जी ,आंनद जी अभिजीत जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »