नसरुल्लागंज , 24 अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर
यादव समाज द्वारा नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया
नगर नसरुल्लागंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव यादव समाज द्वारा चल समारोह ढोल बाजे घोड़ा बग्गी के साथ निकाला गया चल समारोह b v m स्कूल से प्रारंभ होकर सीहोर नाका दुर्गा मंदिर चौराहा जेपी मार्केट होते हुए मिलन गार्डन पोछा मिलन गार्डन में बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज के सभी बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं माता बहन बच्चे उपस्थित रहे यादव समाज चल समारोह में अध्यक्ष डॉ सुरेशचंद्र यदुवंशी एवं सभी समाज बंधु उपस्थित रहे यादव समाज द्वारा 13 वर्ष से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बनाया जा रहा है