24, अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर
जिला सीहोर नसरुल्लागंज
नसरुल्लागंज के ग्राम मंडी में रेत माफियाओं के आतंक से परेशान साधु गौरव गिरी पहुंचे एसडीएम के द्वार
एक और ग्राम मंडी के जूना अखाड़ा के साधु गोरख गिरी ने पुरानी एवं वर्तमान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.
मंदिर पर रेत माफियाओं ने कब्जा कर रखा है और मुझे उन लोगों की शराब की खाली बोतलें वीन्नी पढ़ती हैं. इन रेत माफियाओं द्वारा नर्मदा घाट पर महिलाओं के नहाने तक की जगह नहीं छोड़ी. यहां पर रेत माफियाओं के दिया हुआ नाम मिनी ट्रक यानी कि किश्तीया और वहां पर मां नर्मदा के सीने में से रेत निकालने वाले मिनी ट्रक का घाट पर जमघट लगा रहता है जिससे कि घाट पर नहाने के लिए आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही हर घाट पर नौकाओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा.
बाबा ने कहा मैं रोज रोज आकर एसडीएम तहसीलदार को इस बात की जानकारी देता हूं पर उसके बाद भी मेरी एक नहीं सुनी जा रही. अगर मेरी बात नहीं सुनी जाती तो मैं कंप्यूटर बाबा के पास भी जाऊंगा और इस बात की गुहार लगा लूंगा माफियाओं से मंडी घाट को मुक्त कराया जाए.