नसरुल्लागंज, डॉ आर सी विश्वकर्मा को नगरवासियों ने किया सम्मानित

नसरुल्लागंज, 11, अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर

सेवानिवृत्त शल्य चिकित्सक डॉ आर सी विश्वकर्मा को नगरवासियों ने किया सम्मानित


नसरुल्लागंज में  शल्य चिकित्सक के रूप में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर सी  विश्वकर्मा को  सर्वोदय गार्डन में नगर वासियों ने एक भव्य समारोह में सम्मानित किया और उनकी सेवाओं को याद किया।


 उल्लेखनीय है कि डॉक्टर आर सी विश्वकर्मा गत माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चारदशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे।
 सर्व मंगलम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद शर्मा ने कहा कि डॉक्टर आर सी विश्वकर्मा शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए है लेकिन समाज सेवा से नहीं । आज ईश्वर द्वारा प्रदत्त  चिकित्सकीय सेवा के माध्यम से वह समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगे।

वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह यादव ने विश्वकर्मा द्वारा चिकित्सक के रूप में दी गई सेवाओं को याद किया।

  नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती अनीता राजेश लखेरा द्वारा डॉ आर सी विश्वकर्मा  द्वारा नगर एवं क्षेत्र वासियों को दी गई स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख किया।


आयोजन समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। अन्य गणमान्य नागरिक एवं अन्य लोगों के द्वारा भी सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में डा आर सी विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी के द्वारा प्रदत्त सम्मान के लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत 
रहूंगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन  राजेश पाराशर अधिवक्ता ने किया। कार्यक्रम में नगर के समस्त अधिकारी, पत्रकार गण, डाक्टर  व व्यापारी बंधु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »