नसुरूलागंज, 6 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
सीप नदी और नाले के उफान पर आने से 5 शिक्षक पानी में फंसे ।
क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण ग्राम लाडकुई के समीप स्थित रफीगंज एवं सनकोटा सीप नदी उफान पर होने के कारण सनकोटा पुल के पास 5 शिक्षक तेज वहांब के कारण जंगल क्षेत्र में फंस गये। मौके पर पहुंची पुलिस बल एवं राजस्व विभाग विभाग अमला एसडी ओपी प्रकाश मिश्रा तहसीलदार पीसी पांडे नायब तहसीलदार देशमुख लाड़कुई चौकी प्रभारी आशीष तेलेटे थाना प्रभारी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह सभी पांचों लोग लाडकुई निवासी है