नसरुल्लागंज, 6 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
पहली जोरदार बारिश से नगर परिषद की खुली पोल घरों व दुकानों में घुसा पानी
नसरुल्लागंज नगर में शनिवार को भारी बारिश हुई जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश होने से नगर के समस्त 15 वार्डों में पानी की निकासी ना होने से जल भर गया। कई वार्ड वासी ऐसे हैं जिनके घरों व दुकानों में पानी भर गया।
विगत दिनों नगर परिषद के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी कर्मचारी व सफाई दरोगा को सख्त निर्देश दिए थे कि नाली व जलभराव की स्थिति नगर में नहीं बनना चाहिए इसके बाद भी नगर परिषद की लापरवाही उजागर हुई ।
सड़क पर भी 3 फिट पानी होने से स्कूल बच्चों को निकलने में घोर परेशानी उठानी पड़ी जिससे नगर परिषद की लापरवाही होती दिख रही है वार्ड 15 के रहवासियों ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने से हमारे घरों में घुटने घुटने पानी घुस गया जिससे हमारा गृहस्ती का सामान खराब हो गया उन्होंने बताया कि इसमें नगर परिषद की घोर लापरवाही है।