नसुरूलागंज, 26 जून 2019, नितिन मालपानी, edited by monu.s
नसरुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र मे महिला डॉक्टर रुकमणी गुलहरिया की मनमानी से मरीज होते रहते हैं परेशान
नसरुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र में समय पर डॉक्टर नहीं मिलने से कांग्रेस के कार्यकर्ता संतोष शर्मा हुुुए नाराज़। दरसल वह 85 साल की मां को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पर वह 2:00 बजे से 3:00 बजे तक महिला डॉक्टर का इंतजार करते करते परेशान हो गए फिर 3:00 बजे डॉ . रुकमणी गुलहरिया आई तो उन्होंने उनसे सवाल जवाब किए कि मैं दो-तीन घंटे से यहां पर मेरी बूढ़ी मां को लेकर इलाज के लिए बैठा हूं परंतु आप समय पर क्यों नहीं आई ।
नाराज़ संतोष शर्मा ने यह भी कहा कि आपके घर आपके क्वार्टर पर मरीजों की कतार लगी रहती है पहले आप उन मरीजों को देखकर आती हो फिर यहां आती हो ऐसा क्यों । उन्होंने डॉक्टर रुक्मिणी को समझाइश देते हुए कहा कि आप नौकरी का फर्ज अदा करें और समय पर ड्यूटी पर आने को कहा ।
इसके जवाब मे रुकमणी डॉक्टर ने कहा कि हम ड्यूटी करते हैं और इनकम टैक्स भी भरते हैं इतना सुनकर संतोष शर्मा रुकमणी पर भड़क गए और कहा कि आप गलती कर रही हैं उसके उपरांत भी आप अपने आप को और अपनी गलतियों को महसूस नहीं कर रही।
डॉक्टर रुक्मणी के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन लगातार शिकायतों के बाद भी आखिर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती इसकी क्या वजह है।
मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की 13 वर्ष की सरकार के बाद अब सत्ता में कांग्रेस आई है लेकिन सिस्टम के वही हाल जो पहले थे ना डॉक्टर समय पर आते हैं और ना ही मरीजों को व्यवस्थित इलाज मिल पाता है।
एक और माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में अपनी उंगली का ऑपरेशन करवाते हैं और सभी देशवासियों को एक मैसेज देते हैं कि जब मुख्यमंत्री सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकता है तो बाकी सभी क्यों नहीं।हालांकि सोच बदलनी पड़ेगी क्योंकि सरकारी अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है। इस कारण मरीज प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना ज्यादा पसंद करते हैं।
जब वर्तमान सरकार के कार्यकर्ता की मा को ही शासकीय अस्पतालों में उपचार नहीं मिल पा रहा है तो गरीब लोगों की क्या बिसात उन्हें क्या इलाज समय पर मिलता होगा देखने वाली बात यह है कि अब डॉक्टर रुक्मणी पर क्या कार्रवाई की जाती है।