भोपाल, 16 जून 2019, Edited by Monu.S
मधयप्रदेश सरकार ने 4 लाख 47 हजार कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसका लाभ एक जनवरी से मिलेगा। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कर्मचारियों का जनवरी से अप्रैल तक का बढ़ा हुआ चार महीने का डीए सीधे जीपीएफ खाताें में जमा किया जाएगा। जबकि जून-जुलाई के महीने में मिलने वाले वेतन में दो महीने के एरियर की राशि नकद दी जाएगी।