नसरुल्लागंज, 15 जून 2019, नितिन मालपानी Edited by Monu.S
गैस सिलेंडर फूटने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत छापरी अंतर्गत आने वाले सुआपानी में गैस सिलेंडर फटने से मकान जलकर खाक हो गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया जिसके बाद चारों और अफरा तफरी मच गई गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में रहने वाले परिवार रामभरोस गोंड ग्राम सुआ पानी निवासी अपने खेत में था और सुबह 8:30 बजे जब उनकी पत्नी खाना बनाने के लिए दाल गैस पर रखकर घर के बाहर निकली और गैस की टंकी में आग लग गई और टंकी ब्लास्ट हुई जिससे पूरा मकान जलकर खाक हो गया और मकान में रखी अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। विस्तर खाने-पीने के बर्तन और कुछ नगद रुपया कुछ गहने भी सब कुछ जलकर खाक हो गया ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि साडे चार लाख रुपए नगदी भी जलकर खाक हो गए जब इतना पैसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे घर में लड़के की शादी होने थी उसी के लिए ये पैसा रखा था।
जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।