शुजालपुर, 14 जून 2019
मृत्यु के बाद दान किए गए नेत्रों को समय पर पहुंचाने के लिए रेलवे ने नॉन स्टॉप मालगाड़ी को शुजालपुर में रोका और उसमें नेत्र रखवाकर भोपाल भेजे। आई बॉक्स 10.50 बजे स्टेशन पहुंचा, कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। तत्काल नॉन स्टॉप ट्रेन को रोककर आई बॉक्स रखकर भिजवाया गया। 12.15 बजे भोपाल में मिल गया।