सागर, 14 जुलाई,
केन्द्रीय जेल सागर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पेरोल पर आये अपने घर आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जानकारी के अनुसार गढाकोटा सुभाष वार्ड निवासी अनुराग उर्फ गगन नामदेव 35 वर्ष ने वर्ष 2014 में भोपाल में अपनी प्रेमीका की शादी के दिन गोली मार हत्या कर दी थी जिसमें केस हत्या का मामला दर्ज किया गया था ओर आरोपी को उम्र कैद कि सजा हुई थी ।
हाल ही में आरोपी केन्द्रीय जेल सागर में सजा काट रहा था 27/05/019 तारीख को गढाकोटा अपने घर पैरोल पर आया था ओर बुधवार 12 तारीख को केन्द्रीय जेल जाना था।
जिसने 12 जून को घर में तौलिये से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों द्वारा गढाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया
सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं तहशीलदार सुश्री संगीता मेहतो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा