दिल्ली, 2 जून 2019, Edited by Monu.S
उद्योगपति ब्रज मोहन खेतान 92 वर्षीय शनिवार की सुबह उनके कोलकाता स्थित आवास पर निधन हो गया. वह वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे.
खेतान विलियमसन मैगर समूह के मुखिया थे जिसका बैट्री, चाय से लेकर इंजीनियरिंग सेवाओं तक का कारोबार है.