अहमदाबाद, 29 मई 2019, Edited by Monu.S
गुजरात के लोग मोदी को कितना चाहते है इसका एक उदाहरण सामने आया। गुजरात के सूरत में एक आईस्क्रीम पार्लर मे देखने को मिला किस तरह से भाजपा या यूं कहें कि मोदी की जीत का जशन मनाया जा रहा है। सूरत के एक आईस्क्रीम पार्लर मे प्राधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली कुल्फी बनाकर बेची जा रही है। कुल्फी सीताफल ओर आम के स्वाद में मिल रही है.
ये मोदी कुल्फी 30 मई तक बेची जाएगी। मोदी के पीएम पद की शपथ की खुशी में 50 प्रतिशत का डिसकाउंट भी रखा गया है। कुल्फी की कीमत 280 रुपये है, लेकिन 30 तारीख तक ये 140 रुपये में मिलेगी।