भोपाल, 29 मई 2019, Edited by Monu.S
भोपाल भेल हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए जापान की कंपनी के साथ समझौता किया है। सेना और बुलेट ट्रेन के उपकरणों के निर्माण भोपाल भेल से ही होंगे । भेल नए संभावनाओं की तलाश कर रही है।