दिल्ली, 25 मई 2019, Edited by Monu.S
जीत के बाद दिल्ली के केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई।
नतीजों के बाद अब नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। यह शपथ ग्रहण पिछली बार की तरह शाम 4 से 5 बजे के बीच ही होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 मई को काशी जा सकते हैं और वहां एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं गुजरात जाकर अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात कर सकते हैं।हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि पिछली बार की तरह इस बार दुनिया के देशों से नेताओं का शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाए।