भोपाल 25 मई 2019, Edited by Monu.S
जीत के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाुकर शुक्रवार सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालयपहुंचीं। उन्होंने कहा- हम आपके हैं और आप हमारे हैं। सब मिलकर भोपाल का विकास करेंगे। देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।हम भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।