भोपाल, 22 मई 2019, Edited by Monu.S
घटना भोपाल की है । मंगलवार की भर दोपहरी मे गिन्नाैरी के पास कप्तान साहब की बगिया पर हुई।
गिन्नाैरी में अावारा कुत्ताें ने ढाई साल की बच्ची को नोच डाला। चीख सुनकर आस पास के लाेग दाैड़े अाैर बच्ची की जान बचाई। बच्ची को गाल अाैर पीठ पर गहरे घाव हुए हैं। उसके बाद कुत्ताें ने एक के बाद एक पांच लाेगाें काे काटा। इससे गुस्से में आए लोगों ने एक कुत्ते को घेरकर मार भी डाला।