भोपाल, 22 मई 2019, Edited by Monu.S
23 मई को मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना होना है। तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सबसे पहले कटनी जिले में मतगणना खत्म होगी और नतीजे आएंगे।
भोपाल सहित प्रदेश के करीब 20 संसदीय क्षेत्रों का परिणाम 24 मई को घोषित हो पाने की सम्भावनाये है।। यह जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मंगलवार की शाम को मीडिया को अवगत कराई।