श्योपुर, 20 मई 2019
श्योपुर सहसराम केंद्र में कल पुर्नमतदान होगा।
मतदान केंद्र पर शिकायत मिली थी कि यहां के मतदान कर्मियों ने सहसराम बूथ क्रमांक 191 पर 17 ए फार्म, मॉकपोल स्लिप, इलेक्ट्रोरल कॉपी आदि मतदान के बाद जमा नही कराई थी। मतदान कर्मियों का कहना था की वो वहां जल्दी में भूल आये। इसको लेकर यहां पुर्नमतदान के आदेश दिए गए हैं।