भोपाल, 20 मई 2019
बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने ट्वीट किआ। फरहान ने भोपाल में मतदान को लेकर ट्वीट से कहा की “से नो टू प्रज्ञा’ और “से नो टू गोडसे’।
फरहान ने वोटरों से अपील की कि अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा लो।
फरहान के ट्वीट पर यूजर्स ने जवाब दिया-
आप एक चरण बाद जागे हैं। हां, आपके पास पंजाब के सिख वोटरों से अपील करने का वक्त है कि वे खुद को एक और नरसंहार से बचाएं।