भोपाल, 12 मई 2019
सुरक्षा की जिमेदारी निभाने के साथ राष्ट्र हित के लिए वोट देकर सबसे बड़ी ड्यूटी निभाई
सुबह से आज अपने अपने मतदान केंद्र पर जनता ने वोट डाला। लंबी कतारों मे पुरषो के साथ बराबरी से महिलाओं ने भी वोट किआ। सीनियर सिटीज़ भी अपने परिवार, सहायको के साथ आये।
नेताओ, प्रत्यशी ने भी वोट किआ। पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षा पुलिस ओर अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अपना वोट डाला।
ऐसे ही कमला नगर थाना भोपाल मे क्राइम ब्रांच के एस आईं श्री सोनी जी ने भी अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदान कर देश के हित में योगदान दिया।
भोपाल से मोनू श्रीवास्तव की रिपोर्ट