भोपाल, 12 मई 2019, (Edited By Monu S)
मतदान केंद्र 223 पर लाडकुई में मतदान के लिए भारी मात्रा में भीड़ लगी रही।
आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए जिसमे लाडकुई की जनता मे सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया।
पंचायत अमीरगंज मे दूल्हे ने भी घोड़ी चढ़ने से पहले अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया ।
नसुरुलगंज से नितिन मालपानी की रिपोर्ट