भोपाल, 6 मई 2019 (Edited by Monu S)
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम हाथीघाट से रेहटी तहसील के ग्राम कोठरा पिपलिया पहुंच मार्ग पर इन दिनों बहुत खस्ताहाल हो चुका है। इस सड़क मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है । दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है।
यह चार किलोमीटर सड़क मार्ग बनने के कुछ माह बाद ही उखड़ना शुरू हो गया था जिसकी शिकायत ग्राम हाथीघट एवं कोठरा पिपलिया के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों से की पर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया हल्की सी बारिश होने पर सड़कों के गड्डो में घुटने घुटने पानी भर जाता है। अगर वाहन चालक की जरा भी नजर चुकी तो वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है ।
चकल्दी क्षेत्र के करीब 25 से 30 गाँव के लोगों का रोजाना नसरुल्लागंज ,हरदा, खातेगांव, इंदौर, सीहोर, जाना होता है तो उन्हें इस ऊबड़ खाबड़ सड़क से होकर गुजरना पड़ता है ।
पिछले वर्ष से सतराना – चकल्दी मार्ग 9 किलोमीटर पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है सड़क पर गिट्टी मिट्टी धूल से बचने के कारण लोगों को नसरुल्लागंज जाने के लिये एक मात्र सड़क कोठरा पिपलिया से हाथीघाट होकर 3 किलोमीटर का अधिक फेर खाकर नसरुल्लागंज तहसील व ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ता है कई व्यापारी लोग चकल्दी रोजाना आना जाना करते है जिन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं इस मार्ग पर ग्राम हाथीघाट से आगे ग्राम रिठबाढ़ का तीन किलोमीटर सड़क से भी डामर पूरी तरह गायब हो गया है पर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।
बारिश में वाहन चालकों को होगी परेशानी
करीब डेढ़ माह बाद बारिश शुरू हो जाएगी अगर तब तक सतराना -चकल्दी मार्ग नहीं बन पाएगा तो इस मार्ग पर 2 बड़े नाले एवं अम्बर नदी बीच में पड़ती है जो थोड़ी सी बारिश में उफान आ जाते है जिससे अधिकतर यह मार्ग बंद रहता है।