नसरुल्लागंज: ठेकेदार की मनमानी के चलते हो रहा है सड़कों में घटिया निर्माण

भोपाल, 3 मई 2019 , (Edited by Monu.S Bhopal)

नसरुल्लागंज -तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिराली में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि अमीरगंज से होते लाडकुई तक है. ठेकेदार बिंदल कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुलिया के ऊपर जो सीसी मैटेरियल डाला जा रहा है वहां पर बिना तार की जाल बिछाए कार्य किया जा रहा है. अगर तार डाले भी हैं कुछ मात्रा में तार लंबी रॉड के हिसाब से डाल दिए गए हैं.

ग्रामीणों ने पत्रकारों को सूचना दी पत्रकार जैसे ही वहां मौके पर पहुंचे तो पाया कि किस तरह से ठेकेदार सड़कों में मोटी रकम बचाने के चक्कर में पुलिया के ऊपर जो मैटेरियल डाला जा रहा था उसके नीचे की ओर ऊपरकी वास्तविकता कुछ और ही नजर आई ठेकेदार ने अपनी मनमानी के हिसाब से कार्य कर रहा है उस पर लगाम लगाने के लिए कोई जिम्मेदार वहां पर मौजूद ही नहीं था।

पत्रकारों ने जब लेबर ठेकेदार मनोहर यादव से बात करना चाहा इस पूरे मामले की जानकारी लेना चाही तो वह टालमटोल करने लगा और किसी प्रकार की पत्रकारों को जानकारी नहीं दी इसके बाद ए एम सक्सेना प्रधानमंत्री सड़क योजना अधिकारी को पत्रकारों के द्वारा सूचना दी गई कि यहां पर पुलिया के ऊपर जो माल डल रहा है उसके नीचे तार का जाल नहीं बिछाया गया और ऊपर से मैटेरियल डाल दिया गया है देखते ही देखते कुछ मिनटों के बाद लेबर ठेकेदार ने अपनी लेबर से कहा और जो माल डाला गया है उस माल को हटा दिया गया अधिकारियों के पहुंचने से पहले लेबर ठेकेदार ने वहां पर तारों का जाल किस तरह से बिछाया जा रहा है बाद में हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि मीडिया की टीम के पहुंचने के बाद ही वहां पर लेबर ठेकेदार ने तार का जाल बिछाया और उसके ऊपर गिट्टी माल डाल दिया गया।

अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहां पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है लेकिन पत्रकारों ने इस बात को चुनौती भरे शब्दों में कहा तो वहां पर जो जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे थे पहले तो उन्होंने आर्डर लाने के लिए कहा लेकिन इसके बाद फिर पत्रकारों की बात मानते उन्होंने फावड़े से मैटेरियल को सरकाया इसके बाद की कुछ हकीकत नजर आई है वास्तव में वहां पर कोई तार का जाली नहीं डाली गई ।

अधिकारियों ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मामला यहीं पर नहीं रुकता ठेकेदार जिस सड़क पर कार्य कर रहा है रेत गिट्टी और सीमेंट वही बीच रोड पर पटक रखी है ना तो किसी प्रकार का कोई बोर्ड लगाया गया है नाही रोड परिवर्तित किया गया हो जिससे कि आने जाने वालों को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े सड़क पर पड़ी गिट्टी से और रेत से फिसल कर अब तक के लगभग 10 लोग घायल हो चुके हैं कुछ तो अस्पताल में भर्ती है और कुछ अपने घर पर ही भर्ती हैं लेकिन ठेकेदार का इस और किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं गया संबंधित एसडीएम महोदय को भी इस बात से अवगत कराया गया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया गया

नितिन मालपानी की रिपोर्ट,नसुरूलागंज से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »