भोपाल, 16 अप्रैल 2019
बादलो की गड़गड़ाहट के साथ तेज़ बारिश होना शुरू हुई करीब नो बजे रात के।
मौसम आज पूरे दिन ही ठंडा रहा ओर शाम से ही ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदा बांदी हो रही थी । रात के करीब नो बजे तेज़ हवाएं, बादलो की गड़गड़ाहट ओर बिजली के कड़कने की आवाज़ के साथ ही तेज़ बारिश शुरू हुई।
तेज़ बारिश और हवाओ के कारण्ड कई इलाकों मे बिजली गुल हो गयी।