आनंद विहार स्कूल का बैक टू स्कूल रीयूनियन 1979 टू 2000 बैच
भोपाल, 14 अप्रैल 2019,
भोपाल के आनंद विहार स्कूल मे शनिवार को बैक टू स्कूल रीयूनियन 1979 बैच से 2000 बैच तक के स्टूडेंट्स रहे सभी को स्कूल मे रीयूनियन प्रोग्राम मे बुलाया गया। साथ ही सभी टीचर्स को भी बुलाया गया। सम्मान बेला के साथ मंच का संचालन भी सुचारू रूप से किआ गया।
सभी पास आउट बैच के दूरआँचल से आये हुए स्टूडेंट्स को एक एक टी शर्ट दी गयी । सर्टिफिकेट्स भी दिए गए। टीचर्स के साथ एक बार पुनः चित्र लिए गए।
सभी आये हुए पास आउट्स ने पुराने दिनों को याद किया एक तरह से फिरसे जिया कुछ पलों के लिए ही सही । क्लास रूम्स मे बैंच ओर ब्लैक बोर्ड के साथ यादे ताज़ा की।
उत्साह के साथ एक बार फिरसे स्कूल मे अपने मित्रों के साथ एन्जॉय किआ।