अग्रता न्यूज़ की और से श्रीराम जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

भोपाल, 13 अप्रैल 2019

अग्रता न्यूज़ की और से श्रीराम जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

अयोध्या के राजा दसरथ और रानी कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र. सीता पति, लव कुश के पिता. लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के बड़े भाई. जिनके सबसे बड़े भक्त हुए हनुमान. जिन्होंने अधर्मी लंका का राजा रावण का वध किया. रघुकुल में जन्मे जिस कुल की परम्परा प्रान जाहू बरु बचनु न जाई ऐसे कुल के मर्यादा पुरुषोत्तम, धनुष धारी राम के जन्मोत्सव  चैत्र मास की नवमी तिथि में, पुनर्वसु नक्षत्र में, पाँच ग्रहों के अपने उच्च स्थान में रहने पर तथा कर्क लग्न में चन्द्रमा के साथ बृहस्पति के स्थित होने पर बहुत बहुत बधाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »