जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़खुरी मे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है। समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, सरकार गरीब परिवारों को आवास, आवासीय भू-खण्ड, जल जीवन मिशन में हर घर में नल से जल पहुँचाने तथा सस्ते दर पर उचित मूल्य की दुकानों से अनाज उपलब्ध करा रही है।
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि “सबका साथ-सबका विकास” का लक्ष्य लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की सुविधा, मछुआरों को क्रेडिट कार्ड, किसानों से समर्थन मूल्य पर अनाज उपार्जन, बच्चों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए गणवेष, मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, छात्रावासों की सुविधा तथा मेधावी छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था कर रही है। महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्थानीय निकायों और शासकीय नौकरियों में आरक्षण तथा जो महिलाएँ घर में रह कर काम करना चाहती है उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिला कर ग्रामीण आजीविका मिशन से स्व-सहायता समूहों में संगठित कर विभिन्न आय मूलक गतिविधियाँ संचालित कर रही है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसका पंजीयन सभी ग्राम पंचायतों मे शिविर लगा कर किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपये दिये जायेंगे। मंत्री सुश्री सिंह ने लखनौटी, कुषमहा, छपरौड़, नौगवां, सेहरा, टिकुरीटोला ग्रामों का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका संबंधित विभाग के अधिकारियों से निराकरण भी कराया।