राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फ़ितर की शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है कि ईद का पर्व अमन, एकता और खुशियों का त्यौहार है। आपस में खुशियों को बाँटने का उत्सव है।
राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान का मुबारक महीना अमन- शांति स्थापित करने का साधन है। ईद का पर्व भेदभाव को समाप्त कर सभी इंसानों को आपस में जोड़ने, सभी के प्रति दया, करुणा, आत्मीयता, मानवता और इंसानियत का संदेश देता है। राज्यपाल ने ईद पर्व को भाई-चारे, साम्प्रदायिक सौहार्द की मजबूत गरिमामय परंपरा के साथ मनाने की प्रदेशवासियों से अपील की है।