कलाकारों की खोज के लिए गाँव-कस्बा स्तर पर चलेगा विशेष अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से सुप्रसिद्ध गायक श्री दर्शन रावल ने की भेंट
भोपाल : शनिवार, अप्रैल 15, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार श्री दर्शन रावल ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रावल को राज्य युवा नीति के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा नीति में संगीत और नृत्य सहित विभिन्न विधाओं के युवा कलाकारों को फैलोशिप उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। राज्य में गाँव-कस्बों से अच्छे गायक और कलाकार निकल रहे हैं। प्रतिभाओं की खोज के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्हें उचित प्लेटफार्म तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए संस्कृति विभाग के साथ मिल कर व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे खेल-कूद की विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताएँ की जाती हैं, उसी प्रकार गीत-संगीत की प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतियोगिताएँ की जाएंगी।