सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को नीमच जिले के सिंगोली शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को साईकिले वितरित की। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक एवं छात्राएँ उपस्थित थी।
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ग्राम रूपपुरा में गाँव की चौपाल पर ग्रामीणोंजनों और महिलाओं से संवाद किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि लाड़ली बहना योजना से महिलाएँ आत्म-निर्भर बनेगी और उनका घर, परिवार में सम्मान भी बढेगा। श्री सखलेचा ने ग्राम पंचायत मडावदा में जन-अभियान परिषद के सामाजिक समरसता कार्यक्रम में भी सहभागिता की। उन्होने मडावदा में आँगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।