भोपाल: रिश्तों को तार तार करता मर्डर केस

भोपाल, 13 अप्रैल 2019

नर्मदा भवन के पास प्रियदर्शिनी नगर में रिटायर्ड वनकर्मी और उनकी पत्नी का कातिल सगा भतीजा निकला।

बैंक खाते से रकम निकाले जाने की शिकायत के लिए थाने जाने के लिए रिटायर्ड वनकर्मी और उनकी पत्नी जा रहे थे। भतीजे ने उन्हें आराम करने को कहा जैसे ही दंपती की नींद लगी भतीजे ने दोनों का कत्ल कर दिया। अपने ताऊजी का कुशन से गला घोटा फिर सिलबट्टे से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही ताईजी का कुशन से दम घोंटकर उनका सर्जिकल ब्लेड से गला काट दिया। 

एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि ये वारदात 217, प्रियदर्शनी नगर निवासी 64 वर्षीय डालचंद रजक और उनकी पत्नी बेटी बाई के साथ बुधवार दोपहर हुई थी। शक के बिनाह पर दंपती के भतीजे से टीम ने सवाल किए। और मनीष ने सब सच उगल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »