केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने दिखाई हरी झंडी
भोपाल :
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने जे.पी. हॉस्पिटल परिसर में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर मरीजों के उपयोग के लिए रवाना किया।
मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर मद से हॉस्पिटल को यह एम्बुलेंस दी है। एम्बुलेंस की कीमत 23 लाख 10 हजार रूपये है। पार्षद श्रीमती बृजुला सचान, कम्पनी के सीएमडी श्री अजीत कुमार सक्सेना, डायरेक्टर श्रीमती उषा सिंह, सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. बलराम उपाध्याय, डॉ. विशाल खामरा और डॉ. एच.एस. कदम उपस्थित थे।