मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर्ष का विषय है कि प्रदेश के रीवा के सुंदरजा आम और मुरैना की गजक को जीआई टेग मिलने से वैश्विक पहचान मिली है। इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए रीवा और मुरैना के भाई-बहनों एवं सभी प्रदेशवासियों को मैं हृदय से बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार माना है।