प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में इस वर्ष कक्षा 11, 12 और महाविद्यालयीन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को करीब एक हजार करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की जा रही है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है।
पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति
विभाग की एक अन्य योजना पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति में इस वर्ष करीब 222 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं। राज्य छात्रवृत्ति में पिछड़ा वर्ग के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।