प्रदेश में अल्प संख्यक वर्ग के निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में सहायता पहुँचाने के मकसद से 1650 छात्रों को मेरिट कम मीन्स योजना का लाभ दिया जा रहा है। मेरिट कम मीन्स का लाभ मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के वर्गों दिया जा रहा है।
मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति, केन्द्र सरकार की मदद से युवाओं को दिलाई जा रही है। योजना में चयनित छात्रों की व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस की प्रतिपूर्ति केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा की जाती है। विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।