चुनावी पैतरे:BJP ने लॉन्च की चुनावी कॉलरट्यून

BJP ने ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से कॉलरट्यून लॉन्च की है. अपने मोबाइल की कॉलरट्यून बनाने के लिए अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के लिए नंबर जारी किए गए हैं.

इस तरह आप इस टोन को अपने मोबाइल पर लगा सकते है-

एयरटेल के मोबाइल नंबर से 57878617 पर डायल करना होगा.

वोडाफोन 53711116475 नंबर डायल करना होगा.

आईडिया के ग्राहकों को 5678911116415 पर डायल करना होगा.

जियो के ग्राहकों को ‘मैं भी चौकीदार’ को कॉलरट्यून बनाने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज करना होगा. जियो ग्राहक अपने फोन के मैसेज में जाएं और Chowkidar लिखें. ये लिखने के बाद आपको इसे 56789 पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »