बच्चों का सांस्कृतिक महोत्सव “राष्ट्रीय बालरंग” 18 और 19 दिसंबर को भोपाल में

    

बच्चों का सांस्कृतिक महोत्सव “राष्ट्रीय बालरंग” 18 और 19 दिसंबर को भोपाल में

राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिताएँ 17 दिसम्बर को
स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल एवं अभिव्यक्ति को अवसर देना मुख्य उद्देश्य

भोपाल :

स्कूल शिक्षा विभाग एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल द्वारा “राष्ट्रीय बालरंग 2022” कार्यक्रम 18 और 19 दिसम्बर को और राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिताएँ 17 दिसंबर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में आयोजित की जाएंगी। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों में अन्तर्निहित सृजनात्मकता, उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाना एवं विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही विद्यार्थियों को हमारे देश की विविध संस्कृतियों से परिचित कराना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

श्री वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत 24 वर्ष से राजधानी भोपाल में बालरंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया जा रहा है। अपने अनूठे प्रदर्शन से यह कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में अपनी विशिष्ट ख्याति प्राप्त कर चुका है। मध्यप्रदेश में बालरंग प्रथम बार 26 जनवरी 1996 को हुआ था, जिसमें केवल राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ हुई थीं। वर्ष 1996 से 1999 तक जवाहर बाल भवन में बालरंग का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते हुए इसे वर्ष 2000 से 2004 तक भारत भवन में किया जाता रहा है।

बालरंग कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक प्रदर्शन, उमंग और जोश को देखते हुए वर्ष 2005-2006 से स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा इसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में परिवर्तित किया गया है। वर्ष 2005-06 से प्रतिवर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बालरंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, जिसके लिये इंदिरा राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल का चयन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही हैं।

राज्य स्तरीय बालरंग कार्यक्रम में साहित्यिक, सांस्कृतिक, संस्कृत, मदरसा और योग विषय तथा निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताओं निबंध, कविता पाठ, शास्त्रीय नृत्य, लोक-गीत, चित्रकला, सूर्य नमस्कार, वेदपाठ, कव्वाली आदि अनेक गतिविधियाँ होंगी। “राज्य स्तरीय बालरंग” 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से आरम्भ होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संभाग स्तर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक, मदरसा, निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय बालरंग समारोह में सहभागिता करेंगे।

श्री वर्मा ने बताया कि “राष्ट्रीय बालरंग” कार्यक्रम 18 एवं 19 दिसम्बर 2022 को होगा। इसका शुभारंभ 18 दिसम्बर को सुबह 10 बजे एवं समापन 19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे होगा।

राष्ट्रीय बाल रंग में इस वर्ष एक पूर्वोत्तर राज्य सहित 16 प्रदेश और एक केन्द्र शासित प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागों के दूर-दराज क्षेत्रों के लगभग 10 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता रहेगी। राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में मप्र के अलावा हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, बिहार, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, दादर एवं नगर हवेली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड एवं राजस्थान के प्रतिभागी भी सहभागिता करेंगे।

साथ ही भोपाल शहर के विद्यार्थियों द्वारा “लघु भारत” एवं “आत्म-निर्भर भारत” प्रदर्शनियाँ 18 और 19 दिसम्बर को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाई जायेगी। “लघु भारत” में देश के विभिन्न राज्यों की प्रस्तुतियाँ एवं “आत्म-निर्भर भारत” में प्रदेश की उत्थान से संबंधित प्रदर्शनी भोपाल जिले के विभिन्न शासकीय / अशासकीय / अर्द्धशासकीय / सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के सहयोग से लगाई जायेगी।

बच्चों को विभिन्न प्रकार के स्व-रुचिपूर्ण व्यंजन एवं विभिन्न राज्यों के लोकप्रिय व्यंजन का स्वाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर ही फूड जोन बनाया गया है। इस फूड जोन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा ही विविध प्रकार के व्यंजन स्वयं बना कर उनका विक्रय किया जाएगा। अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से भोपाल जिले के विभिन्न शासकीय/अशासकीय /सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा स्व-निर्मित क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

श्री वर्मा ने बताया कि भोपाल जिले के 7 विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्काउट-गाइड गतिविधि अंतर्गत एक एडवेंचर्स जंगल केम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंकी ब्रिज, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, रिवर क्रॉसिंग, टेंट पीचिंग, वॉच टॉवर, टेंट ले-आउट आदि साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

बालरंग प्रतियोगिता में पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों द्वारा स्वयं के संपादकीय से कार्यक्रम में प्रतिदिन “बालपत्र” का प्रकाशन भी किया जाएगा। बालरंग प्रतियोगिता में इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों द्वारा न्यूज एंकरिंग करते हुए वीडियो समाचार बुलेटिन भी समारोह स्थल की LED वॉल पर प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग श्री अरविंद चौरगढ़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »