नाटिका से विद्यार्थियों ने जाना बिजली की बचत का महत्व

जन-सामान्य में बिजली बचत की जागरूकता के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी पूरे प्रदेश में एक सप्ताह का ऊर्जा-संरक्षण सप्ताह मना रही है, जिसकी शुरूआत आज जबलपुर में मदन महल क्षेत्र स्थित मांउट लिटरा जी़ स्कूल में हुई। जहाँ ट्रांसमिशन कंपनी की कार्यपालन अभियंता श्रीमती क्षमा शुक्ला ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को बिजली बचत की महत्ता बताई और कहा कि बिजली की बचत न केवल आर्थिक बचत है, बल्कि यह राष्ट्रीय कर्त्तव्य से भी जुड़ी हुई है। इसलिए बिजली की बचत देशहित में भी महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बिजली बचत करने की शपथ भी दिलवायी। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से विद्यार्थियों को सरल भाषा में ऊर्जा-संरक्षण के संबंध में बताया गया, जिसे सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ देखा और अच्छे से समझा भी। नाटिका मंचन में कंपनी की तरफ से आकांक्षा बेन, धनश्री लोधी, इंद्र शिवा सिंह, निकी कोष्टा, अनिल मिश्रा, मौसमी डेहरिया, देवेंद्र नामदेव, शुभम प्रजापति, सूरज झारिया, कल्याणी शुक्ला, अंकिता तिवारी एवं प्रीति दुबे ने सहभागिता दी।

स्कूल की को-ऑर्डिनेटर सुश्री मेघा पाठक ने नाट्य मंचन के तुरंत बाद ऊर्जा बचत से संबंधित त्वरित क्विज़ की, जिसमें कक्षा 8वीं के छात्र राघवेन्द्र शरण बेंदुए और कक्षा 11वीं की छात्रा कु. अनुश्री जायसवाल ने सटीक जबाव दिया।

स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रमिला करमाकर ने बताया कि स्कूल, ऊर्जा-संरक्षण के लिए पहले से ही सक्रिय है। स्कूल में हर सेक्शन में अलग-अलग पावर मॉनीटर हैं, जो अपने सेक्शन में यह सुनिश्चित करते हैं कि बिजली का उपयोग जरूरत पर ही किया जाये। बच्चों ने ऊर्जा बचत की शपथ लेते हुये वचन दिया कि वे अपने परिवार और साथियों को भी इसका पालन करने के लिये प्रेरित करेंगे। ट्रांसमिशन कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकांत ओझा ने ऊर्जा-संरक्षण से संबंधित स्लोगन के स्टीकर्स एवं ब्रोशर का वितरण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »