गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा बर्न इंजरी से बचाव और निदान पर कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा का कार्यक्रम 10 एवं 11 दिसम्बर को किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त चिकित्सक व्याख्यान और सुझाव देंगे। दिल्ली के डॉ. सुजाता सारावाही एवं डॉ. राकेश केन, बम्बई के डॉ. विनीता पुरी एवं डॉ. सुनील केशवानी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बर्न इंजरी वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली उन्नत एवं नवीन तकनीकों के बारे में चर्चा की जायेगी।
ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन एवं चिकित्सा महाविद्यालय के बर्न-प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता सिर्फ डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ का ज्ञानबर्धन ही नहीं, अपितु जन-साधारण में भी जन-जागरण, जन-जागृति पैदा करना है। वीडियो फिल्म एवं पोस्टर द्वारा जलने की दुर्घटना से बचाव के उपाय, सावधानी तथा जल जाने पर प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जायेगी।