आष्टा में म.प्र.पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने ऊर्जीकृत किया 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर

रबी सीजन में किसानों को मिलेगी गुणवत्ता पूर्ण बिजली

भोपाल :

म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने आष्टा क्षेत्र में बढ़ते विद्युत लोड के मद्देनजर 132 के.व्ही. सब-स्टेशन आष्टा में क्षमता वृध्दि करते हुए 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। गत दिवस इस पॉवर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया, जिससे आष्टा सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ कर 123 एम.व्ही.ए. हो गई है|

ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता भोपाल श्री आर. के. खरे ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ऊजीकृत होने से सीहोर जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती मिली है। साथ ही इस रबी सीजन में जावर, खाचरौद, इछावर, आष्टा, किलेरामा, ढोड़ी, लासुदिया क्षेत्रों में भरोसेमंद विद्युत का पारेषण हो सकेगा। इससे कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी।

सीहोर जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी

श्री खरे ने बताया कि नये 63 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से सीहोर जिले की पारेषण क्षमता एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। अब सीहोर जिले की ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी बढ़ कर 849 एम.व्ही.ए. की हो गई है।

सीहोर जिले में म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 10 अति उच्चदाब सब-स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 के.व्ही. सब-स्टेशन आष्टा, 220 के.व्ही. सब-स्टेशन बुधनी तथा 132 के.व्ही. के 8 सब-स्टेशन आष्टा, सीहोर, शाहगंज, इछावर, श्यामपुर, विलकिसगंज, गोपालपुर एवं नसरूल्लागंज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »