Bhopal, 5 12 2022
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम के किनारे देश का पहला सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि 10 करोड़ रुपए की लागत से ढाई साल में यह सेंटर बनकर तैयार हुआ है। अभी आयुर्वेदिक कॉलेज में 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित हो रही है। डेली करीब 200 मरीज अभी पंचकर्म कराते हैं। पंचकर्म के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई है। अभी वर्तमान में पंचकर्म यूनिट में डेढ़ महीने की वेटिंग है। देश में संभवत: यह पहली पंचकर्म एंड वेलनेस यूनिट है, जो सरकारी संस्थान में बनाई गई है।
चार्जेस
- सेमी प्राइवेट वार्ड: 700 रुपए प्रतिदिन (इसमें भोजन शामिल नहीं)
- डीलक्स रूम: 3500 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित)
- सुपर डीलक्स रूम: 4900 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित)