लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की।
लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया।
सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा उनकी अपनी ही पुत्री ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की उनका ऑपरेशन पहले हुआ उसके बाद लालू यादव को वह किडनी दी गई अब दोनों आईसीयू में है और दोनों बेहतर स्थिति में है। लालू यादव ने हाथ हिलाकर लोगों से अभिवादन किया।
लालू यादव का हाथ हिलाकर अभिवादन करते वीडियो उनकी बड़ी बेटी मिसा भारती ने शेयर किया है।
उन्होंने लिखा- हमारे लिए बहुत सुकून देनेवाला क्षण था जब पापा से ICU में थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाज़त मिली। पापा ने हाथ हिलाकर आप सब की शुभकामनाओं को वीडियो के माध्यम से स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया।