क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की स्मृति में 4 दिसम्बर को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर के नेहरू स्टेडियम में भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में अनेक मंत्रीगण तथा अन्य जन-प्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम स्थल में 22 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर वार बैठक व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के चयनित हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जायेगा। यहाँ पर शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों तथा उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। परिवहन, पार्किंग, भोजन, पेयजल, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के साथ अग्निशमन की व्यवस्था भी की गयी है।
पेसा एक्ट की सभी जागरूकता यात्रा होगी एकत्र
प्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के साथ ही 89 जनजातीय बहुल ग्रामों में एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देने के लिये जागरूकता यात्राएँ चल रही हैं। ये सभी यात्राएँ इंदौर के मुख्य समारोह में शामिल होंगी।